Translate

Monday, June 24, 2013

कंबोडियामें प्राचीन हिंदू शहर की खोज !




सिडनी - कंबोडिया में १ सहस्र २०० वर्ष पूर्व धुंध में खोया नगर पुन: खोजने में संशोधकों को यश प्राप्त हुआ है । अत्याधुनिक लेसर तंत्र ज्ञान के उपयोग से महेंद्र पर्वत नगर की खोज की गई, रविवार, १६ जून को संबंधित सूत्रों ने ऐसा समाचार दिया । जंगल से घिरे इस नगरमें अनेक मंदिर हैं, तथा इनमें से कुछ मंदिरों में चोरी, डकैती होने की बात सामने आई है । 
एक फ्रेंच पुरातत्वशास्त्रज्ञ के नेतृत्व में कंबोडिया के अंगकोर वॅट, इस दुनियाके सारे मंदिरों में सबसे बडा प्रांगण होनेवाला सिआम रीप क्षेत्र में भू-सुरंग लगाकर जंगलमें एक पथक द्वारा खोज मुहिम चलाई गई । इस मुहिम के अंतर्गत लिडार नामक अत्याधुनिक यंत्र हेलिकॉप्टरमें लगाया गया था । ऐसा ध्यान में आया है कि इस यंत्र द्वारा प्राप्त जानकारी इस क्षेत्र में पुरातत्वशास्त्रज्ञों द्वारा अनेक वर्ष किए संशोधन से मिलतीrजुलती है  । मंदिर तथा दूसरी सारी अट्टालिकाओं से परिपूर्ण, अंगकोर साम्राज्य का प्रारंभ करने वाला यह नगर, उपग्रह तंत्र ज्ञान का उपयोग कर खोजने में यश प्राप्त हुआ है, ऐसा सूत्रोंने बताया । अनेक वर्षों के कष्टप्रद संशोधनके उपरांत इस मुहिम द्वारा पुष्टि मिली है । इस संशोधन से महेंद्र पर्वत शहर को असामान्य योद्धा के रूपमें इतिहास से परिचित जयवर्मन द्वितीय राजा की राजधानी होने की बात  सामने आई है । 

No comments:

INTRODUCTION

My photo
INDIA-RUSSIA, India
Researcher of Yog-Tantra with the help of Mercury. Working since 1988 in this field.Have own library n a good collection of mysterious things. you can send me e-mail at alon291@yahoo.com Занимаюсь изучением Тантра,йоги с помощью Меркурий. В этой области работаю с 1988 года. За это время собрал внушительную библиотеку и коллекцию магических вещей. Всегда рад общению: alon291@yahoo.com