उधाब भराली जी जिनको NASA की प्रतियोगिता Create the Future Design Contest 2012 में दूसरा ईनाम मिला है इनकी नई मशीन के लिए जिससे आनार में से दाने निकाले जा सकते है वो भी दाने को बिना कोई हानि पहुचाए, 45 वर्षीय भराली जी जो कि आसाम से है ने इस मशीन को बनाया है जो आनार के ऊपरी मोटे छिलके और अन्दर के बरीक छिलके को उतार कर दाने अलग निकाल देती है जिस काम को अगर हाथ से किया जाए तो काफ़ी समय लग जाता है वही इस मशीन से तकरीबन 50-55 kg आनार के दाने ये मशीन निकाल देती है
गर्व से कहो हम भारतीय है
No comments:
Post a Comment