Friday, July 18, 2014



हनोई (वियतनाम) - वियतनाम सरकारने दावा किया है कि वहांके उत्खननमें श्री विष्णुकी लगभग ४ सहस्र वर्षपूर्वकी मूर्ति मिली  है । यह मूर्ति दक्षिण  वियतनामके मेकोंग नदीके त्रिभुज (नदीका समुद्रमें मिलनेवाला  प्रदेश) प्रदेशमें मिली है । यह मूर्ति पत्थरकी है तथा श्री विष्णुके मस्तकके स्वरूपमें है । कथित मूर्ति विश्वके  वैदिक संस्कृतिका सबसे प्राचीन अवशेष है । इससे अनुमान लगा सकते हैं कि वियतनाममें प्राचीनकालमें  वैष्णव संस्कृतिका अस्तित्व होगा । डॉ.ए.पी. जोशीने कहा कि इस घटनासे स्पष्ट होता है कि प्राचीनकालमें  भारतकी हिन्दू संस्कृति सर्वत्र फैली हुई थी ।


No comments:

Post a Comment