THE HINDU BLOG
SPIRITUAL YOGA
Tuesday, September 18, 2012
आस्ट्रिया में भी अमरनाथ की पवित्र
गुफा
बाबा बर्फानी नयी कहानी...आस्ट्रिया में भी अमरनाथ की पवित्र
गुफा(27 Jul) विएना: भगवान अमरनाथ की पवित्र गुफा के समानही
आस्ट्रिया में भीगुफा की खोज हुई है जिसमें ठीक उसी तरह का बर्फ से
बना शिवलिंग मिला है। जैसा कि सैकड़ों सालों से अमरनाथ धाममें
बनता आया है। इस तरह की शिवलिंग की शिलाएं सिर्फ यूरोप में पाई
गईं। यूरोप में आस्ट्रिया की ईस्रीसनवेल्ट और स्लोवालिया में
डिमेनोवस्का की गुफाएं अमरनाथ की तरह है। ईस्रीसनवेल्ट गुफाएं
सबसे बड़ी हैऔर इनकी बर्फ शिलाओंका आकार पवित्र अमरनाथ की
तुलना मेंशिवलिंग से बहुत अधिक मिलता है।ये आस्ट्रिया में सेल्जबर्ग
क्षेत्र में गुफाओं के जाल के रूप में 40 किमी के दायरे में फैला है। 1879
में सेल्जबर्ग के एन्टन पोसेल्ट नामक वैज्ञानिक ने इन गुफाओं में 200
मीटर तक जाकर इनकी औपचारिक खोज अपने नाम दर्ज कराई और
इसे माउन्टनोयरिंग मेगजीन में छपवाया, इससे पहले यहां सिर्फ
शिकारी
जाया करते थे। 1920 से यहां पर्यटकों का आवागमन शुरू हुआ।
भूवैज्ञानिक और वैज्ञानिक परीक्षणों से ज्ञात होता है कि ये बर्फ की
शिलाएं करीब 1000 साल पुरानी है।ये बिल्कुल बर्फ के शिवलिंग के
समान दिखती है।अमरनाथ के शिवलिंग मंदिर और ईस्रीसनवेल्ट
गुफाओं में एक अन्यसमानता यह भी हैकि यहां बर्फ का गठन
बारहमासी नहीं है। ये दोनों गुफाएं गतिशील और चक्रीय मौसम
परिवर्तनों से प्रभावित होती है। इनमें पड़ी दरारें यहां आने वाली हवा को
तरल रूप में यहां से वहां प्रवाहित होने देती है। गुफाओं के भीतर का
तापमान बाहर के तापमान की तुलना में सर्दियों में गर्म और गर्मियों में
ठंडा रहता है। सर्दियों में जब गुफाओं में हवा अपेक्षाकृत गर्म होती है तो
बाहर के वायुमण्डल की ठंडी हवा आकार गुफाओं की निचली सतह के
क्षेत्र को जमाव बिंदु से नीचे ले आती है। गर्मियों में ये बर्फ की शिलाएं
गलना शुरू होजाती है और इनका प्रतिरूप उत्कृष्ठ प्रतिमाओं के रूप !!
हर हर महादेव..........
No comments:
Post a Comment
‹
›
Home
View web version
No comments:
Post a Comment