Thursday, June 11, 2009

प्रेतात्माओं की तस्वीर लेने वाला कैमरा!

प्रेतात्माओं की तस्वीर लेने वाला कैमरा!

लंदन। भूत-प्रेत और आत्माओं को प्रत्यक्ष देखने का सुबूत कोई नहीं दे सकता, लेकिन लेकिन एक ब्रिटिश व्यक्ति का दावा है कि उसने ऐसा कैमरा ईजाद कर लिया है जो भूत-प्रेत की तस्वीर उतार सकता है। पाल रोलैंड का कहना है कि उन्होंने हाल ही में अपने बनाए कैमरे से एक बच्चे के भूत की तस्वीर खींची है। उन्होंने बताया कि यह कैमरा अल्ट्रावायलट और इंफ्रारेड लाइट की मदद से उस छाया को भी अपने में कैद कर सकता है, जिसे बाकी कैमरे अपने अंदर नहीं उतार पाते।
रोलैंड का कहना है कि टीवी पर एक डरावना शो देखने के बाद उनके मन में ऐसा कैमरा बनाने का खयाल आया, जो भूत-प्रेत की तस्वीरें उतार सके। उन्होंने बताया कि कैमरे में अल्ट्रावायलट और नीली रोशनी का इस्तेमाल अंधेरे में बेहतर तस्वीर लेने के लिए किया गया है। इसमें इलेक्ट्रानिक वायस फिनोमिना [इवीपी] तकनीक भी इस्तेमाल की गई है। उनका दावा है कि उनके खास कैमरे से लोग हां या ना में मरे हुए लोगों से बातचीत भी कर सकते हैं। वह अपने कैमरे को किसी कमरे में मौजूद अदृश्य शक्तियों को रिकार्ड करने में भी सक्षम बताते हैं। वह कहते हैं कि अब तो बस उनके भूतिया कैमरे को एक अच्छे-से नाम की जरूरत है।

1 comment:

  1. yah bat akdam saty hai ,hmari pruthwi se upr anant akashgangao me ak ;naino lok hai jaha es dhara se gaye huye atrupt log atmtatvo ke partikl roop me waha rahate hai "hmare bhart desh me "mukti aur bhukti "ka waidik adhytm hone se log bhoot pret nahi bante lekin "urop adi desho me sirf bhogwadi sanskuti hone se waha log markar bhoot pret hi bante hai ,jinhe kemere me kaid karnewala kamera "emejias tswire le skta hai

    ReplyDelete